सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 टूरिस्टों को मारा था. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया. पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों को तबाह किया. अब भारत ने इंटरनेशनल मंच पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसके मुखौटे टीआरएफ को बेनकाब किया है. जी हां, पहलगाम अटैक पर भारत अब यूएन पहुंचा है. भारत ने UN को आतंकी संगठन TRT खिलाफ सबूत पेश किया किया है. भारत ने सबूत के साथ बताया है कि पहलगाम आतंकी हमले में टीआरएफ और पाकिस्तान का हाथ है.
भारत ने गुरुवार को यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑफ काउंटर टेररिज्म यानी संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद रोधी कार्यालय ( UNOCT) और काउंटर टेररिज्म कमेटी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टोरेट (CTED) यानी आतंकवाद रोधी समिति कार्यकारी निदेशालय के सामने सबूत पेश किया. भारत ने सबूत के साथ टीआरएफ को बैन करने की मांग की. भारत ने यूएन की कमेटी में यह भी बताया कि टीआरएफ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है.
