सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. यहां आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच सुबह-सुबह मुठभेड़ हो गई. सरक्षाबलों ने पूरे इलाकों को घेर लिया है और भीषण गोलीबारी के बाद तीन आतंकियों को मार गिराया. माना जा रहा है कि ये सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं, जो कश्मीर में पिघलती बर्फ का फायदा उठाकर भारत में दाखिल हुए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां के शुकरू केलर इलाके में मंगलवार को तीन से चार आतंकी देखे गए. खबर मिलते ही सुरक्षाबल के जवान वहां पहुंच गए और पूरे इलाके को घेर लिया. खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया.
