सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
पाकिस्तान ने आतंकी के बेटे को बना रखा है अपनी आर्मी का DG-ISPR, कौन है अहमद शरीफ चौधरी?
सौरभ चटर्जी. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के चेहरे पर लगे तमाम मुखौटों को एक-एक कर दुनिया के सामने उजागर करना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के चेहरे पहला मुखौटा तब उठा, जब आतंकियों के जनाजे में पाक सेना के तमाम अफसर फातिहा पढ़ते नजर आए. कब्रिस्तान से सामने आई तस्वीरों ने पूरी दुनिया को बता दिया कि पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच कितना गहरा रिश्ता है.
पाक सेना में डीजी-आईएसपीआर है ग्लोबल टेरेरिस्ट का बेटा
मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी पाकिस्तानी सेना का मुख्य प्रवक्ता होने के साथ-साथ इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) का 22वां महानिदेशक भी है. जिसे सामान्य बोलचाल में डीजी-आईएसपीआर कहा जाता है. अहमद शरीफ चौधरी का काम पाकिस्तानी सेना के फैसलों और नीतियों को दुनिया के सामने रखना है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तानी सेना के इतने अहम पद पर बैठे अफसर का संबंध आतंकी परिवार से है.
