इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को दोबारा से शुरू कराने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया था. अगर बीसीसीआई को सरकार से हरी झंडी मिलती है तो इसे इसी महीने दोबारा से शुरू कराया जा सकता है. बाकी बचे मुकाबलों के लिए तीन शहरों को चुने जाने की खबर है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबलों को बीसीसीआई बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में करा सकती है. टूर्नामेंट का 58वां मैच जो धर्मशाला में खेला जा रहा था उसे बीच में ही रोक दिया गया था. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मैच दोबारा से कराया जाएगा. आईपीएल के बाकी बचे 16 मैच को बीसीसीआई सही तरीके से सरकार की अनुमति के बाद 3 शहरों में कराना चाहती है
