सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
भारत -पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण लोग भी घबराए हुए हैं। खाने पीने की चीजों के साथ ही पेट्रोल, डीजल, एलपीजी का स्टॉक कर रहे हैं। कई जगह पेट्रोल पंप के बाहर अचानक बड़ी भीड़ के बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने भारत के लोगों के लिए संदेश जारी किया है। उन्होंने लोगों को यह आश्वासन दिलाया है कि देश में तेल और गैस का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। ऐसे में लोगों को घबराने या पैनिक बायिंग करने की जरूरत नहीं है।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडियन ऑइल की अपील
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के माध्यम से लोगों से अपील की है। पोस्ट में कहा गया कि देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इनकी सप्लाई सुचारू रूप से होती रहेगी। आपको सभी रिटेल आउटलेट्स पर यह ईंधन आसानी से मिल जाएंगे। कंपनी ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों और अनावश्यक खरीदी करने से बचें। ताकि सप्लाई व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का दबाव न पड़े।
