सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा. शुक्रवार रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से दागी गई मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर खाने-पीने की चीजों को स्टोर करने की सलाह दी जा रही है. व्हाट्सएप और एक्स पर वायरल हो रहे संदेशों में कहा जा रहा है कि दोनों देशों के तनाव के बीच अपने घर में संबंधित चीजों की स्टोरेज कर लें. इसका असर यह हो रहा है कि बाजार और दुकानों में लोगों की भीड़ अचानक उमड़ पड़ी है.
मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से खाने-पीने की चीजों को लेकर होड़ नहीं मचाने की सलाह नागरिकों को दी है. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि देश में जरूरी वस्तुओं की किसी तरह की कमी नहीं है. आम लोगों से अपील है कि वे घबराएं नहीं और न ही खाद्य सामग्री खरीदने के लिए बाजार में दौड़ लगाएं.
