सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
भारत ने एक बार फिर साफ किया है कि वह युद्ध नहीं चाहता, लेकिन पाकिस्तान की भड़काऊ और उकसावे वाली गतिविधियों के चलते मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भारतीय सेना की दो योद्धाओं सोफिया कुरेशी और व्योमिका सिंह के साथ एक बार फिर प्रेस को पाकिस्तान के साथ चल रही लड़ाई पर जानकारी दी. इस दौरान मिसरी ने साफ बताया कि पाकिस्तानी सेना हालात को और बिगाड़ने के लिए आक्रामक इरादे से सीमा की तरफ सैनिकों को भेज रही है.
विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि बार-बार पाकिस्तान की गतिविधियां ही उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली रही हैं. इसके जवाब में भारत ने हमेशा संयम और जिम्मेदारी के साथ प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तानी सेना स्थिति को और बिगाड़ने के लिए आक्रामक इरादे से अग्रिम इलाकों में सैनिकों को भेज रही है.’
