वीकली आई यूपी ब्यूरो
लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर में एक पाकिस्तान परस्त ने आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की भारतीय सेना की कार्रवाई पर चर्चा करने पर एक युवक भड़क गया। उसने किशोर पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं सब्जी मंडी में भीड़भाड़ वाले इलाके के बीच आरोपी युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की। इसके बाद भीड़ ने युवक को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। मामले को लेकर हिंदू संगठनों के लोगों में आक्रोश है।
शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव धर्मगदपुर खुर्द निवासी लालबहादुर का 12 वर्षीय पुत्र सुरजीत बुधवार सुबह सब्जी मंडी में गया था। इस दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की वह अपने दोस्तों के साथ चर्चा करने लगा। इस दौरान पड़ोस में ही मौजूद पुवायां कस्बे के मोहल्ला कटरा बाजार निवासी एक युवक ने चर्चा का विरोध किया और गाली गलौज शुरू कर दी।
सुरजीत ने गाली देने से मना किया तो युवक ने चाकू से वार कर दिया, जो सुरजीत के हाथ में लगा। आरोप है कि चाकू से वार करने के बाद युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की। इसके बाद मंडी में मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान हमलावर का एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल सुरजीत को सीएचसी में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है।
वहीं, किशोर पर चाकू से हमला करने और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने की घटना को लेकर हिंदू संगठनों के लोगों में आक्रोश फैल गया और तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि युवक को पकड़ लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पाकपरस्त युवक ने भारत की तारीफ करने पर मारा चाकू,लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा
Leave a comment
Leave a comment
