सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
उत्तरप्रदेश, सहारनपुर: भारत में लोगों की धर्म में काफी आस्था है. हर कोई अपने धर्म के लिए काफी समर्पित है. कोई नहीं चाहता कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो. हिंदू धर्म में तो लोग मंदिरों के अलावा अपने घरों में भी देवी-देवताओं की मूर्ति या तस्वीर रखते हैं. उन्हें चुनरी और मालाओं से सजाते हैं. मार्केट में आपको तरह-तरह की मालाएं दिख जाएगी. लोग अपनी पसंद से इन मालाओं को खरीदते हैं और देवी-देवताओं को चढ़ाते हैं.
लेकिन यूपी के सहारनपुर के छुटमलपुर के एक फैक्ट्री में जब इन मालाओं को बनाने का वीडियो शेयर किया गया, तो सभी हैरान रह गए. मुस्लिम कारीगरों द्वारा बनाए जा रहे इन मालाओं को बनाने में किसी मोती का इस्तेमाल नहीं किया जाता. दरअसल, इन्हें बनाया जाता है जानवरों की हड्डियों से. मालाओं की मेकिंग का वीडियो देखते ही हिंदू धर्म के लोग भड़क उठे.
जानवरों की हड्डियों से करते दिखे तैयार: वीडियो को एक माला फैक्ट्री में रिकॉर्ड किया गया. माला बनाने वाले कारीगर मुस्लिम नजर आए. उन्होंने पहले जानवरों की हड्डियां ली और उसके बाद उन्हें काटकर और ठोक-पीटकर मोतियों का आकार दिया.
