अमृतसर में दो जासूस अरेस्ट,
सेना की जानकारी की लीक
पंजाब पुलिस ने अमृतसर में जासूसी कांड का बड़ा खुलासा करते हुए दो जासूसों को गिरफ्तार किया है. ये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए सेना की गोपनीय जानकारियां भेजते थे. पलक शेर मसीह और सुरज मसीह नाम के आरोपियों ने सेना की छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें दुश्मन देश को भेजीं. यह नेटवर्क जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू हैप्पी के जरिए चल रहा था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि देशद्रोह में लिप्त किसी को नहीं बख्शा जाएगा और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
