- इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में मामले की सुनवाई आज
- उनके आपत्तिजनक बयान की जांच के लिए एसआईटी गठन की याचना
- आपराधिक मुकदमा भी चलाने का निर्देश देने की हुई है मांग
अभयानंद शुक्ल, वीकली आई न्यूज
गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिए गए विवादित बयान के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। मामले की सुनवाई कल शुक्रवार को होगी।
कांग्रेस नेता और सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मामले में दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर एक याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में दाखिल की गई है। हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस और अन्य द्वारा दाखिल इस याचिका में केंद्र सरकार को इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश देने का आग्रह किया गया है। याचियों ने इसके अलावा राबर्ट वाड्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत भी करवाई किए जाने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि राबर्ट वाड्रा ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यह हमला मुस्लिमों की इस सोच का परिणाम है जिसमें उन्हें लगता है कि वे असुरक्षित हैं। उनके इस बयान की पूरे देश में आलोचना हुई थी।
