- मौके पर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में।
- मामला दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का बताया जा रहा है, इसी से तनाव बढ़ा।
वीकली आई न्यूज़, अभयानंद शुक्ल
लखनऊ। राजधानी के एक गांव में शनिवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सरकारी जमीन पर रखने को लेकर बवाल हो गया। इसे हटाने के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया। सैकड़ों महिलाएं और पुरुष इकट्ठे होकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। इसमें इंस्पेक्टर मेनका सिंह समेत 6 लोगों के सिर फूट गए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग कर हालात काबू करने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार ये घटना लखनऊ जिला कलेक्ट्रेट से करीब 36 किलोमीटर दूर बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मवई खातरी गांव की है। ये गांव बीकेटी मेन रोड से लगभग एक किलोमीटर अंदर है। सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। मौके पर डीसीपी नार्थ गोपाल चौधरी समेत 12 थानों की फोर्स भी लगाई गई थी। मामला गांव के ही दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद का बताया जा रहा है। खबर है कि एक पक्ष ने तीन दिन पहले प्राथमिक स्कूल के सामने अंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दी थी। जहां प्रतिमा लगाई गई है, वह जमीन ग्राम समाज की है। इसको लेकर गांव के ही दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद झगड़ा बढ़ा तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।

सूचना मिलते ही दोपहर करीब 2 बजे बीकेटी, इटौंजा, महिंगवा, मड़ियांव, और महिला थाने की पुलिस के साथ पीएसी भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने गांव वालों को समझाने की कोशिश की तो गांव वालों ने पथराव कर दिया। फिर बिगड़ने पर भारी संख्या में फोर्स तैनात करनी पड़ी। मामला फिलहाल नियंत्रण में है पर तनाव बना हुआ है।
