परीक्षा से वंचित करने पर छात्रा ने लगाई फांसी
अभयानंद शुक्ल (लखनऊ, उत्तरप्रदेश)
उत्तरप्रदेश : प्रतापगढ़ जनपद में फीस की वसूली को लेकर निजी स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है। जिले के मांधाता थाना क्षेत्र के पितईपुर गांव में स्कूल की बकाया फीस जमा न कर पाने के कारण परीक्षा से वंचित की गई छात्रा ने घर आकर फांसी लगा लिया। घटना बीते रविवार की है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पर अभी किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार गांव के कमलेश कुमार की पुत्री रिया प्रजापति (16 वर्ष) गांव के ही कमला शरण यादव इंटर कालेज में कक्षा नवीं की छात्रा थी। विद्यालय में चल रही वार्षिक परीक्षा में शिक्षक ने स्कूल की फीस बाकी होने के कारण उसका एडमिट कार्ड छीनकर उसे विद्यालय से वापस कर दिया। साल भर पढ़ाई करने के बाद वार्षिक परीक्षा में बैठने से वंचित किए जाने से क्षुब्ध रिया ने घर आकर अपने कमरे में फांसी लगा लिया। घटना के समय उसकी मां खेत में काम करने गई थी।

पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी तो वह भागकर घर आई। रिया को फांसी पर लटके देख उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची मांधाता पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
