दिनाँक – 09 -03-2025 को समय 23:26 पर MDT के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की इन्दरबाग रोड़ थाना राजपुर में प्लाट में आग लगी है! FS यूनिट चालक संदीप कुमार, FM प्रदीप, WFM मालनी ,WFM शालिनी द्वारा घटनास्थल पर पहुँचते ही हौज रील के माध्यम से आग बुझाना शुरू किया गया ! आग अत्यधिक फैलने के कारण वहाँ खड़े नगर निगम के मोबाइल टॉयलेट वाहन में भी लगी हुई थी! आग की विकरालता को देखते हुए एक अन्य फायर टेंडर घटनास्थल हेतु रवाना किया गया दूसरी यूनिट में शामिल LfM अनुसुइया, DVR सन्दीप सैनी, FM मनोज, wfm के साथ मिलकर यूनिट द्वारा मॉनिटर ब्रान्च तथा हौज रील से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया! कोई जनहानि नहीं हुई तथा आग फैलने से होने वाले नुकसान से बचा जा सका!

