देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क हादसों और महिला अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए प्रशासन द्वारा काफी काम किया जा रहा है. देहरादून के पलटन बाजार में खरीदारी के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, खासकर महिलाएं शॉपिंग के लिए यहां पहुंचती हैं. भीड़भाड़ में चोरी से लेकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ तक के मामले कई बार सामने आए हैं. ऐसे में बाजार में कुछ जगह पर पिंक बूथ बनाए गए हैं और 10 नए पिंक बूथ प्रस्तावित हैं.
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोकल 18 से कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा पलटन बाजार समेत शहर के अहम स्थानों पर लगातार जॉइंट विजिट की जा रही है. ट्रैफिक लाइट, कैमरा और साउंड सिस्टम को दुरुस्त किए जाने पर काम किया जा रहा है. शहर में हाईटेक कैमरा डिजिटल साउंड सिस्टम और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम पर कार्य गतिमान है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए पलटन बाजार में सीसीटीवी कैमरों के अलावा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम शुरू किए गए हैं. यातायात की मॉनिटरिंग के लिए पुलिस के कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट 207 कैमरे जल्द शुरू होंगे. 11 नई डिजिटल ट्रैफिक लाइट लगाई जाएंगी. वहीं आईएसबीटी सुधारीकरण के तहत 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास कलर कोड पार्किंग से छोटे वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी. डीएम ने कहा कि आईएसबीटी पार्किंग और फ्लाईओवर सुधारीकरण पर लगातार काम चल रहा है. आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे जंक्शन पॉइंट पर मंडी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक प्लान में सुधार हो रहा है. इसके अलावा आइसलैंड से कारगी चौक की तरफ संचालित डायवर्ट कर सर्विस रोड और जंक्शन पॉइंट पर यातायात दबाव कम करने की कोशिश की गई है.
