सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
पहलगाम अटैक के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंकवादियों और उनके आका पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया कि वह दशकों तक इसे याद रखेगा. युद्ध में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान ने प्रॉक्सी वॉर शुरू किया है. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इसमें भी पाकिस्तान को पटखनी देखकर उसके चेहरे से नकाब हटा दिया. दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में ISI के स्लीपर सेल के नेटवर्क का खुलासा किया है. करीब 3 महीने से ज्यादा समय तक चले ऑपरेशन के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली से नेपाली मूल के ISI एजेंट को पकड़ा है. इसके अलावा ISI के एक और एजेंट का पकड़ गया है. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों को मार्च 2025 में पकड़ा गया था, जिसका खुलासा अब किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी के पास सेना/आर्म्ड फोर्सेज से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. आरोपी दिल्ली से पाकिस्तान जाने की फिराक में था, उसी दौरान उसे दिल्ली से पकड़ा गया था. नेपाली मूल का आरोपी अंसारुल मियां अंसारी पाकिस्तान से ISI के कहने पर ही दिल्ली आया था.
