विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को बनाया आसान और सुलभ
अभयानंद शुक्ल, लखनऊ
वीकली आई न्यूज
लखनऊ। विदेश मंत्रालय की ओर से देश के आम लोगों को पासपोर्ट मुहैया कराने की प्रक्रिया को लगातार सरल बनाने का प्रयास जारी है। इसी क्रम में मंत्रालय ने अब यूपी के कुशीनगर वासियों को पासपोर्ट सेवा केंद्र के रूप में बड़ी सौगात दी है। इसका शुभारंभ विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने यहां देश के 450वें डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र के रूप में किया।
अभी तक कुशीनगर एवं आसपास के जिलों के लोग पासपोर्ट के आवेदन के बाद अपने अभिलेखों के सत्यापन के लिए गोरखपुर जाया करते थे। इससे उनका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता था। पर अब उन्हें अपने पास ही ये सुविधा मिलेंगी। इस पीओपीएसके का उद्घाटन ग्रामीण क्षेत्रों में पासपोर्ट पहुंच को बढ़ाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन के दृष्टिकोण को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
पिछले कुछ वर्षों के दौरान विदेश मंत्रालय ने इस दिशा में काफी काम किया है। एम-पासपोर्ट सेवा ऐप और डिजिलॉकर की सुविधा ने भी पूरी प्रक्रिया को सरल एवं सहज बनाया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पीओपीएसके पहल विदेश मंत्रालय और डाक विभाग के बीच एक सहयोग है, जिसका उद्देश्य पासपोर्ट सेवाओं को नागरिकों के और करीब लाना है।
देश में 37 पासपोर्ट कार्यालयों के अंतर्गत 450 पीओपीएसके और 93 पासपोर्ट सेवा केंद्रों के साथ अब देशभर में 543 पासपोर्ट सेवा केंद्रों का नेटवर्क है। बीते बुधवार को किया गया यह उद्घाटन विदेश मंत्रालय के देश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने के उद्देश्य का प्रमाण है। कुशीनगर इतिहास और आध्यात्मिकता से भरपूर भूमि है। यहां भगवान बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था। इस केंद्र से सांस्कृतिक आदान-प्रदान और तीर्थयात्रा को बढ़ावा मिलेगा। इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी, राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह, सिद्धार्थ नगर के सांसद जगदंबिका पाल, देवरिया सांसद शशांक मणि, कुशीनगर के सांसद विजय दुबे और जिले के सभी विधायक उपस्थित रहे।
