बुधवार को बहराइच में एसडीएम पयागपुर अश्वनी पांडेय को निरीक्षण के दौरान एक मदरसे में 40 नाबालिग लड़कियां मिलीं हैं। जानकारी के मुताबिक मदरसा संचालक खलील अहमद ने अधिकारियों को अंदर जाने से रोकने की कोशिश की। जब सख्ती के साथ जांच की गई तो कई लड़कियां शौचालय में बंद मिलीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और मामले की जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को दे दी गई।

मदरसे के संचालन, पंजीकरण और वहां रह रही लड़कियों के बारे में गहन जांच की जा रही है।
इस भंडाफोड़ से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रशासन ने कहा है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। ये मामला थाना पयागपुर के पटिहाट चौराहे पर स्थित मदरसे का है।
ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ
