सौरभ चटर्जी,वीकली आई न्यूज़
हरियाणा के हिसार से बीजेपी नेता से लोकसभा चुनाव की टिकट दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. हांसी के SP अमित यशवर्धन ने इस मामले का खुलासा किया है. बीजेपी नेता प्रवीण गोदारा को हिसार लोकसभा सीट से टिकट दिलवाने के नाम पर 100 करोड़ रुपये की डील हुई थी. बीजेपी नेता ने 63 लाख 88 हजार रुपये आरोपियों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए थे. इस दौरान नेता को पता चला कि उसके साथ ठगी का खेल हुआ है.
ठगी करने वालों ने कहा था कि उनकी पार्टी के बड़े नेताओं से संबंध हैं. जब बीजेपी नेता का नाम टिकट की लिस्ट में नहीं आया और पैसे वापिस मांगने पर पैसे नहीं दिए गए, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. यह डील दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में मुलाकात के दौरान हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी 6 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं.
भाजपा नेता प्रवीण गोदारा से हिसार लोकसभा सीट की टिकट दिलवाने के नाम पर 100 करोड़ रुपये की डील हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
